/anm-hindi/media/media_files/2025/10/07/cm-rekha-2025-10-07-11-15-34.jpg)
cm rekha
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिवाली से पहले एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट से ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति देने का अनुरोध करेगी। उन्होंने कहा कि दीपावली भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख धार्मिक पर्व है और राजधानी के करोड़ों लोगों की आस्थाओं और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार पर्यावरण की सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, लेकिन साथ ही नागरिकों की धार्मिक भावनाओं का भी सम्मान करती है। इस संतुलन को बनाए रखने के लिए सरकार केवल प्रमाणित ग्रीन पटाखों के प्रयोग की अनुमति मांगने जा रही है, जिनसे परंपरा भी बनी रहे और पर्यावरण को भी कम से कम नुकसान पहुँचे।
सरकार सुप्रीम कोर्ट में लिखित में अपना पक्ष रखेगी और उम्मीद जताई जा रही है कि न्यायालय जनभावनाओं और पर्यावरणीय संतुलन दोनों का संज्ञान लेते हुए उचित निर्णय देगा।
#Watch | Delhi CM Rekha Gupta says, "While respecting the sentiments of Delhi residents, the Delhi government will make this request to the Hon'ble Supreme Court that permission be granted for the use of certified green firecrackers (Green Firecrackers) on this Diwali. The… pic.twitter.com/RCwOUO6i5O
— United News of India (@uniindianews) October 6, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)