/anm-hindi/media/media_files/2025/08/02/cm-rekha-gupta-2025-08-02-19-46-56.jpg)
CM Rekha Gupta
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली सरकार चार अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में शिक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण विधेयक को भी चर्चा के लिए सदन में पटल पर रखेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार, यह विधेयक (बिल) दिल्ली के शिक्षा तंत्र को और अधिक सुदृढ़ और समावेशी बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 4 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले दिल्ली सचिवालय में शनिवार को विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया। इस दौरान विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने के लिए भी विधायकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
आज दिल्ली सचिवालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में ‘विकसित दिल्ली’ के संकल्प को साकार करने हेतु सभी माननीय विधायकों के साथ विस्तृत चर्चा की।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 2, 2025
यह बैठक आगामी विधानसभा सत्र (4 अगस्त से 8 अगस्त) से पूर्व हमारी साझा रणनीति, प्राथमिकताओं और जनहित के मुद्दों पर विचार-मंथन का एक… pic.twitter.com/QkKBlV2AgK
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)