/anm-hindi/media/media_files/2025/10/30/whatsapp-image-2025-14-2025-10-30-12-56-59.jpeg)
CM Rekha Gupta
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिहार की जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
रेखा गुप्ता ने कहा “बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को अपना पूरा समर्थन दे रही है। जनता तहे दिल से चाहती है कि बिहार में जंगलराज न रहे। किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहाँ की जनता को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (एनडीए) की सरकार और विकास चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार पिछली बार से भी ज्यादा वोटों से हम यहाँ सरकार बनाएंगे और विकास की गति और भी तेज होगी। ये (भारत गठबंधन) जनता को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जनता जानती है कि जिन्होंने चारा तक नहीं छोड़ा, वो किसी और को चारा नहीं दे सकते। जनता सिर्फ विकास चाहती है।”
#WATCH | Patna, Bihar | Delhi CM Rekha Gupta says, "... The people of Bihar are giving their full support to the NDA under PM Modi and CM Nitish Kumar. The people wholeheartedly wish that there will be no jungle raj in Bihar. No hooliganism of any kind will be tolerated. The… https://t.co/BBvNDiq6Tzpic.twitter.com/H1KPIS9vd7
— ANI (@ANI) October 29, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)