New Update
/anm-hindi/media/media_files/9UkvdBveWHYs3NvSr5m5.jpg)
Lost the election badly
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष पद हुए चुनाव में हाथ आजमाया था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। उपाध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिसमें से पंजाब के करतार सिंह को 44 वोट मिले हैं। पश्चिम बंगाल के असित कुमार साहा को 42 वोट मिले। मणिपुर के एन. फोनी को 38 वोट मिले। दिल्ली के जय प्रकाश को 37 वोट मिले। उधर, एमपी के सीएम मोहन यादव को महज पांच वोट मिले, जिसकी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।