New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/13/cm-mohan-yadav-2025-09-13-11-26-46.jpg)
CM Mohan Yadav
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हॉट एयर बैलून की सवारी के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में तेज हवा के कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका और इस दौरान उसके निचले हिस्से में आग भी लग गई। इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने तत्काल हालात काबू में किए। सीएम यादव पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री जिस हॉट एयर बलून में बैठे उसमे लगी आग वह हवा की रफ़्तार तेज होने से उड़ नहीं पाया,।#CMO#UmangSingharLeadership#cmmohanmajhi#cmmohanyadav#loktaknews#CMMadhyaPradesh#mandsore#mandsormp#mandsornews#MPNews#mppolice#MP#MPCMMohanYadav#jeetupatwaripic.twitter.com/kKEvEwkrPR
— LokTak (@LokTaknews) September 13, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)