/anm-hindi/media/media_files/z9Dn3Hn3XrpfX11uGSq5.jpg)
CM left for Chandli Village
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पुलिस लाइन हेलीपेड रायपुर से ग्राम- चंदली (Chandli Village), मुंगेली जिले (Mungeli District) के लिए रवाना हुए। वहां 1 बजे मंदिर दर्शन तथा स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जैव विविधता पार्क का अवलोकन तथा हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम खुड़िया में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी लेंगे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल अपरान्ह 3 बजे ग्राम खुड़िया से हेलीकॉप्टर द्वारा लोरमी के लिए प्रस्थान करेंगे और लोरमी के रेस्ट हाउस में 3.40 बजे से समाज के प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश अपरान्ह 4.45 बजे लोरमी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।