New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/04/M0kL6AeZkUoiCf60lgCA.jpg)
CM Yogi launched a housing scheme worth Rs 6500 crore
स्टाफ रिपोटेर, एएनएम न्यूज़ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर आवासीय योजना लॉन्च कर दी। जानकारी के मुताबिक इस योजना की लागत 6500 करोड़ रुपये है जो कि 785 एकड़ में प्रस्तावित है। शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने योजना को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही मोहान रोड स्थित इस योजना में भूखण्डों के लिए पंजीकरण का शुभारंभ हो गया।