New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/29/jtxyB1sXvnQljNBGdcJZ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस बार इफ्तार के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को एक खास तोहफा दिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज तमिलनाडु के कोलाथुर विधानसभा में मुस्लिम समुदाय के लोगों को यह खास तोहफा दिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने हमेशा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम करने का वादा किया है और यह विशेष पहल भी उसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर की गई है।
#WATCH | Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin distributes welfare assistance to people from the Muslim community in the Kolathur Assembly Constituency
— ANI (@ANI) March 29, 2025
(Source: Tamil Nadu DIPR) pic.twitter.com/fQetxO27To