New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/22/cm-dhami-2025-06-22-19-56-47.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित "स्वर्णिम 70 वर्ष" के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों और उद्योगों के बीच समन्वय कैसे बनाए रख सकते हैं हम इस पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। हमारा निरंतर प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हमारे सभी श्रमिकों को सर्वोत्तम संभव सुविधाएं मिलें।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: At the Bharatiya Mazdoor Sangh conference, CM Pushkar Singh Dhami says, "In this conference, we discussed how we can maintain coordination between labour and industries for development, and we are actively working on that... Our constant effort is… pic.twitter.com/zlbl2r7CSp
— ANI (@ANI) June 22, 2025