सीएम धामी ने जिलाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cm dhami

cm dhami

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में सक्रिय रहें और बारिश से जुड़ी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों, पेयजल और बिजली की लाइनें बाधित होने पर उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।