CISF SHEETALPUR UNIT: 2022 में सीआईएसएफ ने बचाया ईसीएल का करोड़ो का कोयला, किये 3714 केस

15 मार्च 1969 को 2,800 की ताकत के साथ भारत की संसद के एक अधिनियम के तहत केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को स्थापित किया गया था। 15 जून 1983 को पारित संसद के एक अन्य अधिनियम द्वारा CISF को भारत का सशस्त्र बल बनाया गया।

author-image
Kanak Shaw
New Update
CISF_Sheetalpur Unit

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: 15 मार्च 1969 को 2,800 की ताकत के साथ भारत की संसद के एक अधिनियम के तहत केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को स्थापित किया गया था। 15 जून 1983 को पारित संसद के एक अन्य अधिनियम द्वारा CISF को भारत का सशस्त्र बल बनाया गया। CISF केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शासित है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है फिलहाल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देशभर में 353 प्रतिष्ठानों को सुरक्षा कवर उपलब्ध करवा रहा है। 

सीआईएसएफ को ईसीएल के राजमहल, सोनपुर बाजारी, एसपी माइंस में स्टेटिक ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा वे मुग्मा, सलानपुर, श्रीपुर, कुनस्तोरिया, पांडवेश्वर, कालिदासपुर और सतग्राम क्षेत्र में शिविर लगाए हुए हैं। वे अवैध खनन, कोयले की अवैध तस्करी और अवैध कोयला डिपो के खिलाफ छापेमारी करने के लिए मोबाइल ड्यूटी पर रहते हैं और ईसीएल के सुरक्षा के लिए मुश्तैदी से तैनात रहते हैं। शीतलपुर सीआईएसएफ के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयले की तस्करी को रोकना एक चुनौती थी और इस चुनौती को अपने सीनियर कमांडेंट के नेतृत्व में स्वीकार किया शीतलपुर सीआईएसएफ यूनिट ने। 

सिर्फ वर्ष 2022 में सीआईएसएफ शीतलपुर यूनिट ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने सीनियर कमांडेंट के सक्षम मार्गदर्शन में कुल 3714 रेड डाल कर 189 कोयला चोरी में शामिल आरोपियो को पकड़ पुलिस के हवाले किया। जिसके परिणाम स्वरुप ईसीएल का करीब 22,036 मीट्रिक टन कोयला चोरी होने से बचाया जिसकी बाजार में मूल्य करीब 12 करोड़ 92 हज़ार रुपये है। यही नहीं वर्ष 2022 में सीआईएसएफ ने 114 बड़े वाहन, 811 मोटरसाइकिल, 3410 साइकिल और 492 अन्य वाहन जप्त कर 1219 केस दर्ज करवा 1862 अवैध खदानों का डोजरिंग करवाया था।   

वर्ष 2021 में भी सीआईएसएफ शीतलपुर यूनिट की ओर से कुल 2559 रेड डाल कर 62 लोगो को दबोच कर पुलिस के हवाले किया था और ईसीएल का करीब 12,987 मीट्रिक टन चोरी हुआ कोयला जप्त कर करीब 7 करोड़ 21 हज़ार रुपये बचाया था। वर्ष 2021 में सीआईएसएफ ने 40 बड़े वाहन, 148 मोटरसाइकिल, 2059 साइकिल और 148 अन्य वाहन जप्त कर 537 केस दर्ज करवाया। साथ ही 1551 अवैध खदानों का डोजरिंग करवाया था।