Fraud : चॉकलेट फैक्ट्री के मालिक के साथ 16 लाख की ठगी

डेबटि कार्ड चालू करने का झांसा देकर खाते से 16 लाख 8 हजार रुपए उड़ा लिए। चंदवारा जयप्रकाश नगर के आकाश राजपाल ने शुक्रवार को नगर थाने में एफआईआर कराई है। 

author-image
Kalyani Mandal
18 Nov 2023
New Update
fraud case.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से 16 लाख की साइबर ठगी (fraud) का मामला सामने आया है। जहां चॉकलेट फैक्ट्री संचालक से जालसाजों ने 16 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने संचालक को डेबटि कार्ड चालू करने का झांसा देकर खाते से 16 लाख 8 हजार रुपए उड़ा लिए। चंदवारा जयप्रकाश नगर के आकाश राजपाल ने शुक्रवार को नगर थाने में एफआईआर कराई है।