चिराग पासवान का यू टर्न!

बिहार के सियासी गलियार में चुनावी सरगर्मी के बीच बड़ी खबर सामने आई। अब तक बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ताल ठोकने को तैयार थे, लेकिन रविवार को नालंदा में हुई रैली में अचानक स्टेंड बदल दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chirag Paswan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के सियासी गलियार में चुनावी सरगर्मी के बीच बड़ी खबर सामने आई। अब तक बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ताल ठोकने को तैयार थे, लेकिन रविवार को नालंदा में हुई रैली में अचानक स्टेंड बदल दिया। पहले वो खुद चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे, लेकिन अब उन्होंने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार से चुनाव नहीं लडूंगा बल्कि गठबंधन से चर्चा कर उम्मीदवार उतारा जाएगा। ऐसे में चिराग पासवान ने बड़ा सस्पेंस खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान आखिर क्यों बैकफुट पर आ गए? यह सवाल उठना लाजमी है।