/anm-hindi/media/media_files/2025/05/21/iqZZlPl4TVAsCy2hSYbV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी क्षमता के अनुसार शहीद जवानों के परिवारों की जिम्मेदारी लेने की अपील की है। आज उन्होंने शहीद जवान सिकंदर राउत के घर जाकर यह अपील की। उन्होंने कहा, "सभी पार्टी नेताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारी लें और ऐसे परिवारों के साथ खड़े हों।" फिर उन्होंने कहा, "एक स्थानीय नेता ने पहले ही ऐसे परिवार की जिम्मेदारी लेने का आश्वासन दिया है। इससे कम से कम उस परिवार को कुछ राहत तो मिलेगी।"
#WATCH | Nalanda, Bihar | Union Minister Chirag Paswan says, "All the leaders have been requested that whoever is capable should take responsibility of such families at their own level. Here, our local leader has assured to take responsibility. Hopefully, the family will get… https://t.co/zxbZSK2VVipic.twitter.com/f16Am8omMa
— ANI (@ANI) May 20, 2025