New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/14/wWGSNmauP10QnEEQW3Rf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूरा देश होली मना रहा है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग अपने सारे मतभेद भूलकर खुशी से गले मिलते हैं। आज मैं चाहता हूं कि हम अपने सारे मतभेद भूलकर खुशी से सबको रंग लगाएं और गले मिलें।" आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, "नवंबर में एक और होली होगी जब बिहार एनडीए के रंग में रंग जाएगा।"
#WATCH | Delhi: Union Minister Chirag Paswan says, "Holi is a festival where you forget all your differences and embrace each other with joy... Today, I want us to forget all our differences and apply colours on everyone with joy and embrace everyone ..."
— ANI (@ANI) March 14, 2025
On the upcoming Bihar… pic.twitter.com/QUfvV8aDkM