चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश

1959 के दौरान लद्दाख में 16,300 फुट की ऊंचाई पर चीन की सेना ने भारतीय इलाके में घुसपैठ की थी। चीन की सेना को लड़ाई का बहाना चाहिए था, आईटीबीएफ के डीएसपी 'करमसिंह', ने चीन की फौज के सामने मिट्टी हाथ में उठा कर कहा था,ये जमीन हमारी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Police Memorial Day

Police Memorial Day

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 1959 के दौरान लद्दाख में 16,300 फुट की ऊंचाई पर चीन की सेना ने भारतीय इलाके में घुसपैठ की थी। चीन की सेना को लड़ाई का बहाना चाहिए था, आईटीबीएफ के डीएसपी 'करमसिंह', ने चीन की फौज के सामने मिट्टी हाथ में उठा कर कहा था,ये जमीन हमारी है। इसलिए उन्होंने एक 'पत्थर' का बहाना बना लिया। , इसके बाद चीन की फौज की तरफ से एक पत्थर फेंका गया। बतौर वांग्याल, जब चीन के सैनिकों की इस हरकत का विरोध किया गया तो उनके सैनिकों ने चारों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी। इस कायराना हमले में भारत के दस जवान शहीद हो गए थे। भारत के उन्हीं शहीदों के सम्मान में हर वर्ष '21 अक्तूबर' को देश में 'पुलिस संस्मरण दिवस' मनाया जाता है।