छठ पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान !

उन्होंने बताया कि यमुना के तट पर लाखों की संख्या में पूर्वांचलवासी भाई-बहनों ने भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य अर्पित किया, और उनके चेहरों पर दिखा संतोष सरकार के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cm rekha

Chief Minister Rekha Gupta

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छठ पर्व के अवसर पर राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “सालों बाद दिल्ली ने अपनी भव्यता वापस पा ली है।” उन्होंने बताया कि यमुना के तट पर लाखों की संख्या में पूर्वांचलवासी भाई-बहनों ने भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य अर्पित किया, और उनके चेहरों पर दिखा संतोष सरकार के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मैं छठी मैया से प्रार्थना करती हूँ कि उनका आशीर्वाद सभी भारतवासियों और दिल्लीवासियों पर बना रहे। हज़ारों की संख्या में घाट तैयार किए गए, और पूरे यमुना तट को सजाया-संवारा गया ताकि श्रद्धालु अपने अनुभव को और बेहतर तरीके से साझा कर सकें। मुझे खुशी है कि हमने अपनी सरकार की ज़िम्मेदारी पूरी की।”