/anm-hindi/media/media_files/2025/03/05/WX1q6pB8kQ4OJiEQStma.jpg)
educationस्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ी मांग की। उन्होंने कहा, "दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था देश में सबसे अच्छी और राजधानी की गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए। इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए।" इस मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "आज शिक्षा और स्कूलों से जुड़े विभिन्न लोगों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। मुझे लगता है कि यह चर्चा 'विकसित दिल्ली' के सपने को पूरा करने के लिए बहुत फायदेमंद होगी।"
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "Delhi's education system should be made such that it is the best in the country, that it is at the level of the country's capital, everybody's cooperation is needed for this... Today, many topics were discussed here. People associated with… pic.twitter.com/Yzs4yMuVWR
— ANI (@ANI) March 5, 2025