/anm-hindi/media/media_files/2025/05/03/d4PuoAPqLJkxw60SlWFT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शिरगांव में लिरई यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना को लेकर बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की घटना आज सुबह 4-5 बजे के आसपास हुई। गोवा में भगदड़ की यह पहली घटना है। मैं अभी घटनास्थल पर पहुंचा हूं। मैंने विभिन्न अस्पतालों में घायलों से मुलाकात की है। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। मैंने राज्य प्रशासन से घटना की जांच करने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फोन करके घटना के बारे में जानकारी ली।"
#WATCH | On the stampede at the Lairai Jatra in Shirgao, Goa CM Pramod Sawant says "The unfortunate stampede incident took place today at around 4-5 AM. This is the first time a stampede incident has taken place in Goa. I have reached the spot right now. I met the injured at… pic.twitter.com/AiSTXQCQiz
— ANI (@ANI) May 3, 2025