जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुपवाड़ा के उपजिला अस्पताल का दौरा किया। आज सुबह उन्होंने तंगधार में सामुदायिक बंकर का दौरा किया तथा तंगधार में गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया।
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुपवाड़ा के उपजिला अस्पताल का दौरा किया। आज सुबह उन्होंने तंगधार में सामुदायिक बंकर का दौरा किया तथा तंगधार में गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया।
#WATCH | J&K CM Omar Abdullah visited Sub District Hospital in Kupwara.
Earlier today, he inspected community bunkers in Tangdhar and also visited the shelling-affected areas of Tangdhar pic.twitter.com/h5CibEL4h2