New Update
/anm-hindi/media/media_files/TjwPDAXWtGLwUyLy5goa.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देता हूं। सरकार ने युवाओं के लिए विभिन्न निर्णय लिए हैं। पिछले सात महीनों में सरकार ने 37,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। मैंने फैसला किया है कि 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को 1200 रुपए तक बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। वहीं, बेरोजगार युवाओं को 2000 रुपए और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।"
#WATCH | Panchkula: Haryana CM Nayab Singh Saini says, "I congratulate everyone on the occasion of International Youth Day...Various decisions have been taken by the government to support youth...In the past seven months, the government has provided government jobs to 37,000… pic.twitter.com/St3EOfip8I
— ANI (@ANI) August 12, 2024