/anm-hindi/media/media_files/t4CzlOQQoluOT4Lt9Dke.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के बारे में संदेश देते हुए उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, ''पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा बेहद सफल और यादगार रही।
अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन के साथ उनकी मुलाकात, यूएन समिट ऑफ द फ्यूचर (एसओटीएफ) में उनकी भागीदारी, हमारे बढ़ते वैश्विक कद को दर्शाती है। पीएम मोदी सच्चे विश्व नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का लक्ष्य भारत को विश्व गुरु बनाना है।'' मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि भारत के लिए मोदी ही एकमात्र विकल्प हैं।
#WATCH | On PM Modi's US visit, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, " PM Modi's US visit was highly successful and memorable. His meeting with US President Biden, his participation in the Summit of the Future (SOTF) at the United Nations, shows our increasing global stature. PM… pic.twitter.com/VBGWVhlupS
— ANI (@ANI) September 24, 2024