New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/22/HIZvaQWfFUNR5IgEqato.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश आएंगे और बागेश्वर धाम में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद भोपाल आएंगे। हमने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं।"
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "PM Modi will be arriving in Madhya Pradesh on 23rd February and after attending the programs at the Bageshwar Dham, will come to Bhopal...We inspected the arrangements...We have made all the arrangements for the Global… pic.twitter.com/akOJPHvLA4
— ANI (@ANI) February 22, 2025