/anm-hindi/media/media_files/2024/11/10/FQftCgeFCH6HiVW3pWmr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री के इस कथन को स्वीकार किया कि इस बार एक देश, एक चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा, "7 दिसंबर को नर्मदापुरम में संभाग स्तरीय निवेशक सम्मेलन होने वाला है। इसके जरिए निवेशकों को नर्मदापुरम की संभावनाओं से रूबरू कराया जाएगा और हम राज्य के आर्थिक विकास के लिए काम करेंगे। इसमें सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है। मैं इस महीने निवेशक सम्मेलन के लिए विदेश जा रहा हूं। जिसके लिए दुनिया भर में सम्मेलन होंगे। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि हमारे लोगों को नौकरी के लिए बाहर न जाना पड़े। प्रधानमंत्री सही कह रहे हैं कि एक बार चुनाव होने चाहिए, इससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है। फिर भी मुझे पूरा भरोसा है कि हम न केवल झारखंड में बल्कि महाराष्ट्र में भी जीतेंगे। मैं आज झारखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करने जा रहा हूं।"
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "...A division-level Investors Summit is scheduled to be held in Narmadapuram on 7th December. Through this, investors will be connected to the possibilities in Naramdapuram and we will work for the economic betterment of the… pic.twitter.com/99eyRfWrww
— ANI (@ANI) November 10, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)