New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/19/FcAxD8kCidyS5FbGBvuU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नागपुर हिंसा मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने आज इस मामले पर बात करते हुए कहा कि नागपुर हिंसा की पूरी जांच चल रही है और शहर में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, "नागपुर में लंबे समय से कोई दंगा नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने जानबूझकर अफवाह फैलाकर यह स्थिति पैदा की है। हालांकि, हम कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं।"
#MaharashtraAssembly | Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis says, "The investigation is underway in the Nagpur violence case...There is peace in the city at present...There have been no riots here in the past several years...Some people did all this deliberately... The… pic.twitter.com/zZqSx5bbKw
— ANI (@ANI) March 19, 2025