मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रबंधन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आपदा प्रबंधन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं यथाशीघ्र बहाल की जाएं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cm dhami

cm dhami

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आपदा प्रबंधन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं यथाशीघ्र बहाल की जाएं।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सड़क, बिजली और पेयजल आपूर्ति में यदि कहीं अवरोध उत्पन्न हुआ है, तो उन्हें तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए।

उन्होंने वर्चुअल माध्यम से रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी जिलों के जिलाधिकारियों से संपर्क कर बादल फटने की घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही, राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।