/anm-hindi/media/media_files/2025/08/29/cm-dhami-2025-08-29-12-08-13.jpg)
cm dhami
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आपदा प्रबंधन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं यथाशीघ्र बहाल की जाएं।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सड़क, बिजली और पेयजल आपूर्ति में यदि कहीं अवरोध उत्पन्न हुआ है, तो उन्हें तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए।
उन्होंने वर्चुअल माध्यम से रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी जिलों के जिलाधिकारियों से संपर्क कर बादल फटने की घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही, राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने प्रातः काल शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों, आपदा सचिव एवं जिलाधिकारियों को रुद्रप्रयाग, चमोली और अन्य जिलों में हुई अतिवृष्टि पर राहत और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्राथमिकता के साथ आपदा… pic.twitter.com/3vuKMyLYCD
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 29, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)