ABVP के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री धामी

उन्होंने कहा कि ABVP का यह नेशनल कॉन्फ्रेंस कोई आम सभा नहीं बल्कि देश निर्माण के पवित्र लक्ष्य के लिए समर्पित एनर्जेटिक युवाओं का एक बहुत बड़ा जमावड़ा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chief Minister Dhami

Chief Minister Dhami

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 71वें नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने गोरखपुर की कृष्णा पांडे को प्रोफेसर यशवंत राव केलकर यूथ अवॉर्ड दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृष्णा पांडे ने बच्चों से भीख मांगने की प्रथा को खत्म करने, मानसिक रूप से बीमार बेसहारा लोगों की सेवा करने और कैदियों के पुनर्वास के काम में एक शानदार मिसाल कायम की है। अलग-अलग राज्यों से आए ABVP पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी कभी विद्यार्थी परिषद की सदस्य के तौर पर स्टूडेंट पॉलिटिक्स में एक्टिव थीं। उस अनुभव ने उनकी लीडरशिप, ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स और समाज सेवा की सोच को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि ABVP का यह नेशनल कॉन्फ्रेंस कोई आम सभा नहीं बल्कि देश निर्माण के पवित्र लक्ष्य के लिए समर्पित एनर्जेटिक युवाओं का एक बहुत बड़ा जमावड़ा है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस मंच से निकलने वाले विचार और प्रस्ताव राष्ट्र-निर्माण की राह में महत्वपूर्ण मील के पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि ABVP की स्थापना 1949 में देश की नई यात्रा की शुरुआत में हुई थी - एक संगठित, जागरूक और मूल्यों पर चलने वाले छात्र बल की ज़रूरत को देखते हुए। पिछले 77 सालों से, यह संगठन 'व्यक्ति के निर्माण से राष्ट्र निर्माण' के सिद्धांत पर विश्वास करते हुए समाज, संस्कृति, शिक्षा और विचारधारा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए काम कर रहा है।

युवाओं को देश की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कड़ी मेहनत, टैलेंट और पक्के इरादे से भारतीय युवा एक मजबूत, खुशहाल और आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा कर सकते हैं। अगर उन्हें सही गाइडेंस मिले, तो वे भारत को फिर से वर्ल्ड गुरु बना सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, फिट इंडिया और नई शिक्षा नीति जैसी पहल देश के युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने का मौका दे रही हैं। देश की विकास यात्रा में युवाओं का योगदान 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के सपने को हकीकत बनाएगा।