/anm-hindi/media/media_files/2025/02/15/n3l1oF4C3N8NBWZJyK7C.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार लव जिहाद के खिलाफ एक समिति बना रही है। और इस बार देवेंद्र फडणवीस के इस फैसले का महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा, "पूरे देश में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। जब कोई इसके खिलाफ कार्रवाई करता है, तो रईस शेख जैसे लोग इसका विरोध करते हैं। क्या वे लव जिहाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं? मैं इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद देता हूं।"
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On Maharashtra government forming a committee against love jihad, Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha says, "Love jihad cases have increased across the country... When someone tries to put an end to love jihad, then people like Rais Shaikh… pic.twitter.com/L3ZFpILXKd
— ANI (@ANI) February 15, 2025