दिल्ली से लेकर वाराणसी तक छठ पूजा की धूम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे सूप और टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना, और अन्य प्रसाद सजाकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
chhath

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में आज छठ महापर्व का समापन श्रद्धा और आस्था के माहौल में हुआ। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तड़के से ही घाटों पर श्रद्धालु परिवार सहित पहुंचने लगे। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे सूप और टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना, और अन्य प्रसाद सजाकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया।

चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के अंतिम दिन मंगलवार सुबह श्रद्धालु उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ देने की तैयारी में घाटों पर एकत्र हुए।

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और चंडीगढ़ समेत देशभर के अलग-अलग जगहों के घाटों पर भोर से ही भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी आस्था और श्रद्धा के साथ आईटीओ स्थित हाथी घाट पर छठ पूजा की रस्में निभाईं। उन्होंने सूर्य देव से प्रदेश की खुशहाली और जनता के कल्याण की कामना की।