New Update
/anm-hindi/media/media_files/BQW3YoQlYop1aHKZLLA5.jpg)
Changed school timings
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : सप्ताह भर से जनजीवन भीषण गर्मी (scorching heat) को झेल रही है। घर के बाहर कहीं भी राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार देश में गर्मी के बहाव के कारण यह भीषण गर्मी महसूस की जा रही है। बताया गया है कि एक सप्ताह के भीतर तापमान में गिरावट की कोई संभावना नहीं है। बढ़ते तापमान को देखते हुए असम (Assam) के नागांव (Nagaon) जिला प्रशासन ( District Administration) ने तत्काल प्रभाव से सभी शैक्षणिक संस्थानों (सरकारी और निजी) की कक्षाओं के समय (Class Timings) को सुबह 7.30 बजे से पुनर्निर्धारित करने का आदेश जारी (issued order) किया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)