New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/01/sF6eCVOywWdlP80R9ais.jpeg)
Breaking News
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मणिपुर को लेकर आज केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया। मणिपुर में जारी सांप्रदायिक हिंसा, बिगड़ती कानून-व्यवस्था और राजनीतिक अशांति को देखते हुए, केंद्र सरकार ने आज मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने के लिए और बढ़ाने का फैसला किया। यह अवधि 13 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी। गौरतलब है कि 2023 के मध्य से ही मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच झड़पें जारी हैं, जिसके कारण राज्य सरकार व्यावहारिक रूप से विफल रही और पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ा।
President's rule in Manipur has been extended for a period of six months, effective from August 13, 2025. pic.twitter.com/KK2QKk4F6F
— ANI (@ANI) July 25, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)