केंद्र ने ममता बनर्जी के भेदभाव के आरोपों को किया खारिज

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बाढ़ प्रबंधन और नदी सफाई को लेकर लगाए गए भेदभाव के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
pm modi and bengal cm

pm modi and bengal cm

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बाढ़ प्रबंधन और नदी सफाई को लेकर लगाए गए भेदभाव के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। मंगलवार को जारी बयान में केंद्र ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार भूटान के साथ सीमापार नदियों के मामलों पर पहले से ही निकट सहयोग में काम कर रही है।

सरकार ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल को विभिन्न बाढ़ प्रबंधन योजनाओं के अंतर्गत अब तक 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की जा चुकी है। केंद्र ने इन दावों के साथ यह संदेश देने की कोशिश की है कि राज्यों के साथ सहयोग में किसी प्रकार का पक्षपात नहीं किया जा रहा।

केंद्र ने यह भी कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के मामलों में किसी भी राज्य के साथ भेदभाव की कोई संभावना नहीं है और सरकार हर राज्य के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।