/anm-hindi/media/media_files/2025/07/11/cbi-2025-07-11-11-21-49.jpg)
cbi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) की अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग शाखा (आईपीसीयू) और अबू धाबी स्थित राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीबी) ने आखिरकार मुंबई में ड्रग मामले में फरार कुख्यात अपराधी कुब्बावाला मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। मुंबई पुलिस ने कुब्बावाला मुस्तफा के खिलाफ कई गंभीर आरोप दर्ज किए हैं। मुंबई पुलिस के अनुसार, "कुब्बावाला मुस्तफा देश के बाहर से महाराष्ट्र के सांगली में सिंथेटिक ड्रग बनाने की फैक्ट्री चलाता था। उस फैक्ट्री से 126.141 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 2.522 करोड़ रुपये था।" इस संबंध में कुब्बावाला मुस्तफा और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। अदालत ने उसके नाम एक ओपन डेटेड गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।
The International Police Cooperation Unit (IPCU) of CBI in collaboration with NCB-Abu Dhabi successfully brought back wanted Red Notice subject Kubbawala Mustafa to India on 11th July. He is wanted by Mumbai Police on the allegations of operating a Synthetic Drug Manufacturing… pic.twitter.com/SJVNu92FOg
— ANI (@ANI) July 11, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)