New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/30/KbBk0hJvHSETGIVAYJgg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। खबर मिली है कि कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास पंजाब नंबर प्लेट और 'पंजाब सरकार' लिखी एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। कार की तलाशी में भारी मात्रा में नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए। नई दिल्ली जिले के तिलक मार्ग थाने में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली चुनाव से पहले इस मामले ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।
#WATCH | Today information was received that one suspicious vehicle with a Punjab registration plate and 'Punjab Sarkar' written on it is standing near Punjab Bhavan on Copernicus Marg. On searching, a huge amount of cash, many liquor bottles and pamphlets of Aam Aadmi Party were… pic.twitter.com/oLmLYrk8mL
— ANI (@ANI) January 29, 2025