/anm-hindi/media/media_files/2025/10/08/landslide-in-himachal-2025-10-08-12-09-35.jpg)
landslide in Himachal
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडुता इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां भूस्खलन की चपेट में आने से एक बस पर पहाड़ का मलबा गिर गया। इस भीषण हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस पूरी तरह से मलबे में दब गई थी। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन मलबे की भारी मात्रा के कारण मुश्किलें आ रही हैं।
हादसे के बाद प्रशासनिक लापरवाही के आरोप भी सामने आए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सावधानी बरती जाती या खतरे की चेतावनी दी जाती, तो यह त्रासदी टाली जा सकती थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता देने की बात कही है।
Bilaspur, Himachal Pradesh | At least 10 people were killed and several others injured after a private bus was hit by a landslide in the Balurghat area of Jhandhuta subdivision in Himachal Pradesh’s Bilaspur district. Excavation and rescue operations are continuing on a war… pic.twitter.com/1mlKWXCDkQ
— ANI (@ANI) October 7, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)