बस और ट्रक की भिड़ंत, 3 की मौत, 25 घायल

बलरामपुर कोतवाली देहात के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे बड़ा हादसा हो गया। सोनौली से दिल्ली जा रही एक निजी बस की सामने से आ रहे एक मालवाहक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
accident

bus and truck caught fire

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बलरामपुर कोतवाली देहात के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे बड़ा हादसा हो गया। सोनौली से दिल्ली जा रही एक निजी बस की सामने से आ रहे एक मालवाहक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ ही मिनटों में बस और ट्रक दोनों में आग लग गई।

हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 25 यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। तुरंत ही स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और दमकल विभाग ने पहुंचकर आग बुझाने और राहत-बचाव का काम शुरू किया।

घटना की सुचना मिलते ही जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। बाद में अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा।