/anm-hindi/media/media_files/2025/05/22/NZtzSDo7Bo956SW14cHI.jpg)
BSF women soldiers took charge
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार उकसावे की कार्रवाई का BSF ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। हाल ही में एक गुप्त ऑपरेशन के तहत BSF ने पाकिस्तान सेना की पांच चौकियों के साथ एक आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया है। इस पूरे अभियान की जानकारी BSF अधिकारियों ने बुधवार को साझा की है। जानकारी के मुताबिक BSF के कमांडेंट चंद्रेश सोना ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का हमने मुंहतोड़ जवाब दिया है और "हमने उनकी कई संपत्तियों को निशाना बनाकर नष्ट किया, जिनमें मस्तपुर क्षेत्र में स्थित एक आतंकी लॉन्च पैड भी शामिल था" इसके अलावा पाकिस्तान की पांच चौकियों और कई बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया गया।
इधर BSF के डीआईजी एस.एस. मंड ने बताया कि "हमने पहले ही वॉर-गेमिंग के जरिए स्थिति का पूर्वाभास कर लिया था और दुश्मन की हलचल बढ़ते ही हमारे जवानों ने सटीक और भारी फायरिंग की। भारी फायरिंग से कई पाकिस्तानी बंकर तबाह कर दिए गए" साथ ही डीआईजी मंड ने गर्व के साथ कहा, इस ऑपरेशन की एक खास बात यह रही कि महिला सैनिकों ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा "हमारी महिला जवानों ने मोर्चा संभाला और हर चुनौती को साहस के साथ स्वीकार किया। हमें उन पर गर्व है। अगर दुश्मन ने फिर कोई हरकत की, तो हमारा जवाब पहले से भी ज्यादा कठोर होगा।"