एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तर 24 परगना के हकीमपुर में बीएसएफ ने की कार्रवाई। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में अभियान चला कर करीब 1.11 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जप्त किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक तस्कर सोना अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में लेकर घुसे थे। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीते शुक्रवार को मुखबिरों से 143वीं बटालियन को सूचना मिली थी कि उत्तर 24 परगना के हकीमपुर सीमा चौकी इलाके से बड़े परिमाण में सोने की तस्करी हो सकती है। सूचना के आधार पर बीएसएफ ने इलाके में निगरानी और बढ़ा दी और कुछ इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया। इसी बीच, हकीमपुर के उत्तरपाड़ा गांव के पास दो लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी और उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सोने के 10 बिस्कुट बरामद हुए, जिनका वजन करीब 1.167 किलोग्राम बताया गया है।