अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करो! रामदेव ने ट्रंप के टैरिफ़ के ख़िलाफ़ गरजा

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। और अब योग गुरु बाबा रामदेव ने इस मुद्दे पर बवाल खड़ा कर दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Ramdev baba

Ramdev baba

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। और अब योग गुरु बाबा रामदेव ने इस मुद्दे पर बवाल खड़ा कर दिया है। रामदेव ने कहा, "अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को भारतीय नागरिकों को राजनीतिक गुंडागर्दी और अत्याचार के रूप में देखना चाहिए। इसी वजह से सभी अमेरिकी उत्पादों को भी सख्ती से खारिज किया जाना चाहिए। अमेरिकी कंपनियों और ब्रांड्स का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाना चाहिए।"

इसके बाद उन्होंने कहा, "इतना बड़ा बहिष्कार होना चाहिए कि पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी या मैकडॉनल्ड्स के काउंटर पर एक भी भारतीय नज़र न आए। अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका में घोर अराजकता फैल जाएगी। फिर अमेरिका में महंगाई इतनी बढ़ जाएगी कि खुद ट्रंप को यह टैरिफ वापस लेने पर मजबूर होना पड़ेगा। ट्रंप ने भारत के खिलाफ जाकर बहुत बड़ी गलती की है।"