/anm-hindi/media/media_files/2025/08/20/whatsapp-image-2025-20-2025-08-20-11-15-28.jpeg)
Delhi Bomb Threat
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के 50 से अधिक स्कूलों को आज सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे राजधानी में हड़कंप मच गया है। धमकी भरे ये ईमेल नजफगढ़ और मालवीय नगर स्थित स्कूलों सहित कई प्रमुख संस्थानों को भेजे गए हैं।
जानकारी के अनुसार, ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल परिसरों में विस्फोटक लगाए गए हैं और जल्द ही उन्हें उड़ा दिया जाएगा। कुछ ईमेल में फिरौती की मांग भी की गई है।
पुलिस और बम निरोधक दस्ते तत्काल हरकत में आ गए हैं। सभी संबंधित स्कूलों को खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। हालांकि अब तक किसी स्थान से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
यह इसी सप्ताह की दूसरी घटना है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले सोमवार को भी 30 से अधिक स्कूलों को इसी तरह की ईमेल धमकी भेजी गई थी।
blockquote class="twitter-tweet">
Delhi | A school in Najafgarh and another school in Malviya Nagar received bomb threats via email. More details awaited.
— ANI (@ANI) August 20, 2025
#WATCH | Delhi: Visuals from outside Andhra Education Society (AES) in Prasad Nagar, Karol Bagh which is one of the schools in the city which have received bomb threats. pic.twitter.com/S8nKB9tqWY
— ANI (@ANI) August 20, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)