Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/AQbOGxcudF3ZPIchUSMm.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में एक मानसिक अस्पताल में बम की धमकी का जिक्र करते हुए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अपराजिता लुबाना ने कहा, "ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इमारत को खाली करा लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है। यही ई-मेल देश के कई अस्पतालों को भेजी गई है।''
#WATCH | Chandigarh: On bomb threat received at a mental hospital in Chandigarh's sector 32, Deputy Medical Superintendent Mental Health Institute Dr Aprajita Lubana says, "Bomb threat was received via e-mail...The building has been evacuated...The police investigation is… pic.twitter.com/t0ck3D9N1i
— ANI (@ANI) June 12, 2024