New Update
/anm-hindi/media/media_files/ayRm3nn3j4W1yvtLKLlO.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव पश्चिम बंगाल की एक नहर से बरामद हुआ है। सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौड्याल का शव सिलीगुड़ी के पास एक नहर में नौ दिन बाद मिला। सिक्किम सरकार ने आरसी पौड्याल की तलाश के लिए एसआईटी का गठन किया था।