/anm-hindi/media/media_files/b5eEen83FgqDeGR1sQ8D.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: हाल ही में कासगंज नहर से एक महिला वकील का शव बरामद हुआ था। जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/0cfa4391-0ab.jpg)
महिला की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उत्तर प्रदेश में एक महिला फिर दरिंदगी का शिकार हुई है। इस संदर्भ में, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने पोस्ट किया, “कासगंज नहर से एक महिला वकील के शव ने चिंताजनक सवाल खड़े कर दिए हैं।
A woman lawyer's body recovered from a Kasganj canal raises chilling questions. @BJP4India, your "Nari Shakti" claims are sinking faster than ever.@myogiadityanath how many more women must sacrifice their lives and dignity before you acknowledge that UP is not safe for women?…
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 6, 2024
भारतीय जनता पार्टी का "नारी शक्ति" का दावा पहले से कहीं ज्यादा तेजी से डूब रहा है। यह स्वीकार करने से पहले और कितनी महिलाओं को अपने जीवन और सम्मान का बलिदान देना होगा कि यूपी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है? न्याय जवाबदेही जितना दुर्लभ नहीं होना चाहिए। अब समय आ गया है कि भारत की महिलाओं को सिर्फ दिखावा करने से ज्यादा कुछ दिया जाए।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)