/anm-hindi/media/media_files/0indKcacRktCtg6ubW65.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''हम उनसे (कांग्रेस) 10 साल की जवाबदेही मांगेंगे कि उन्होंने 10 साल में क्या किया, उन्होंने देश के साथ क्या गलत किया, इस दौरान राज्य में निराशा थी और तब लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया था। अगर उन्हें जिम्मेदारी लेनी है तो उन्हें जवाब देने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों में जाना चाहिए। अगर हमें हिसाब देना है तो हम जनता को दे रहे है और अक्टूबर 2024 में जब जनता देंगे परिणाम, तब भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी।”
#WATCH | Union Minister and former Haryana CM Manohar Lal Khattar says "We will demand accountability for their (Congress) 10 years, what they did in those 10 years and what wrong they did to the country, the state was drowned in despair and depression at that time and then the… pic.twitter.com/ly80svVgyM
— ANI (@ANI) July 13, 2024