New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/27/HwxyXpzZrFhUblDgOXaA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मनुवाद वाले पोस्ट पर भाजपा ने पलटवार किया है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी देश में झूठ और फरेब की सबसे बड़ी ब्रांड एंबेसडर बन चुकी है। SC, ST और OBC को कांग्रेस के शाही परिवार ने हमेशा छला है, मगर राहुल गांधी को अपने ही परिवार का वंचित और दलित विरोधी इतिहास पता नहीं है।
राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी आज देश में झूठ और फरेब की सबसे बड़ी brand ambassador बन चुकी है। SC, ST और OBC को कांग्रेस के शाही परिवार ने हमेशा छला है, मगर शहज़ादे को अपने ही परिवार का वंचित और दलित विरोधी इतिहास पता नहीं है। इसीलिए आए दिन कांग्रेस आयातित toolkit के आधार… https://t.co/6DrYKEGIbX
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) May 27, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)