/anm-hindi/media/media_files/2025/02/16/YJo7x0NSKOD6KcHmH99J.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया। वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने डॉक्टरों और अधिकारियों से बात की और उचित निर्देश दिए। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने विभिन्न अस्पतालों में बड़ी मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई है और रेलवे ने प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।
Stampede at New Delhi railway station | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva visited New Delhi Railway Station and LNJP Hospital. Virendra Sachdeva stated that Union Health Minister Jagat Prakash Nadda has spoken to doctors and officials and has given appropriate instructions.… https://t.co/qJ1ccP4Cr1
— ANI (@ANI) February 15, 2025