/anm-hindi/media/media_files/oahW4kKs8SC4AA4lJgTg.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : बांग्लादेश के राजनीतिक हालात पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ''बांग्लादेश में हालात बेहद चिंताजनक हैं। कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। लोकतंत्र मर चुका है और हर जगह अराजकता व्याप्त है। बांग्लादेश के अल्पसंख्यक बेहद असुरक्षित और संकट में हैं। आज हमारे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सदन में हालात पर पूरी रिपोर्ट पेश की। मैं इस बात की सराहना करता हूं कि विपक्ष ऐसे समय में सरकार के साथ खड़ा है। मेरा मानना ​​है कि भारत विश्व मंच पर इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाएगा।''
#WATCH | Delhi: On the political situation in Bangladesh, BJP MP Manoj Tiwari says, "... The situation in Bangladesh is extremely worrisome. Law and order has collapsed. Democracy is dead and there is anarchy everywhere. The minorities of Bangladesh are extremely unsafe and in… pic.twitter.com/sx0SoHuNkx
— ANI (@ANI) August 6, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)