/anm-hindi/media/media_files/8Y7DgyWXolB3IgriFrVl.jpeg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली की शराब नीति पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए विस्फोटक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं है कि अरविंद केजरीवाल इस पूरी घटना के सरगना हैं। अरविंद केजरीवाल इस पूरे घोटाले के मास्टरमाइंड लगते हैं और अब उन पर आरोप लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा, ''अभी जो आरोपपत्र दाखिल किया गया है, उसमें वह 37वां आरोपी है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन चीजों को देखने के बाद कोर्ट के जज ने कहा कि उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिसके आधार पर अपराधी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए।
#WATCH | On Delhi liquor policy case, BJP MP Manoj Tiwari says, "There is no second opinion that Arvind Kejriwal is the kingpin of this entire incident. Arvind Kejriwal seems to be the mastermind of this entire scam and now he has been made accused. Now in the chargesheet that… pic.twitter.com/BcVY6clm46
— ANI (@ANI) July 11, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)