/anm-hindi/media/media_files/2025/06/04/hT2u0im22edK1k1XeFYF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर सियासी वार-पलटवार भी हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। सुधांशु ने कांग्रेस नेता के बयान को घटिया बताया और कहा कि उनमें अभी परिपक्वता का अभाव है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में पार्टी सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत-पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष के समय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इशारा किया और प्रधानमंत्री मोदी ने जी हुजूर... करके सीजफायर कर दिया।
#WATCH | Delhi | On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi's statement, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "By making extremely cheap, low-level statements, the self-proclaimed, self-styled, supreme leader, the leader of opposition, Rahul Gandhi, is telling the world that even… pic.twitter.com/GQmjiRGk7P
— ANI (@ANI) June 4, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)