/anm-hindi/media/media_files/2025/02/11/LjJUj0bQrq3vnNEpxXBa.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने विद्वान दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। पंडित जी के आदर्शों से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया। दिल्ली में आई यह डबल इंजन की सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं परिपूर्णता पाएं और अंतिम छोर तक उनकी पहुंच हो।"
#WATCH | Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj says "On the death anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay, we are offering tribute to him. Inspired by Pandit ji's ideology, PM Modi has given the mantra of Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas and Sabka Prayas to the workers of… https://t.co/kculL9SXgWpic.twitter.com/vagVH70i6H
— ANI (@ANI) February 11, 2025